ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कन्नौज: हादसे के बाद खुशबू से भरा इलाका, खूब मची लूट


कन्नौज। इत्र की खुशबू हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है। वह भी जब मामला हो सड़क पर बिखरे होने का तो हर कोई उसका लाभ लेना चाहता है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय हुआ जब इत्र की शीशियां लेकर लखनऊ जा रही पिकअप को कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस वजह से उसमें लदी शीशियां सड़क पर फैल गईं। मौके पर पहुंची भीड़ ने लाखों का माल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग भाग गए।

मामला जिला अंबेडकर नगर थाना किशनपुर ग्राम का है जहां कविरान का रहने वाला आलोक यादव पिकप लेकर लखनऊ जा रहा था। इसमें उन्होंने गुडगांव से इत्र भरी शीशियां लादी थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नगला मध्य के सामने पास से कंटेनर चालक ने ओवरटेक किया और पिकप में कट मार दिया। इससे चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से छूट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे चालक घायल हो गया। वहीं, इत्र की शीशियां एक्सप्रेस-वे पर फैल गईं। कई के टूटने से खुशबू बिखर गई। दुर्घटना देखकर आसपास के गांव के लोग वहां पहुंच गए। इसके बाद भीड़ ने चालक को निकालने के स्थान पर इत्र की शीशियां लूटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार चालक बाहर निकला।

इस बीच एनसीसी के कर्मी वहां पहुंच गए और यूपी-100 को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही लूटपाट कर रहे लोग भाग गए। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर गाड़ी को सीधा करवाया और बचे माल को उस पर लदवाकर भेज दिया। चालक ने कहा कि दुर्घटना में आधा माल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण भी काफी माल लूट ले गए हैं। थानाध्यक्ष आरपी पांडेय ने कहा कि घटना की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर लूट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।