नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ खरीक : पुलिस जिला नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की देर रात खरीक चौक से आगे लगदाहा के पास छह पशु व्यवसायियों से हथियार का भय दिखाकर तीन लाख रुपये लूट लिए। इस संबंध में नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी भगवान सिंह ने खरीक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
भगवान सिंह ने बताया कि पिकअप वैन से वह पकरा निवासी सिकंदर सिंह, अनिल सिंह, सुमित सिंह, उदय सिंह और शंकर सिंह के साथ हाजीपुर के वैशाली स्थित महुआ पशु हाट पशु खरीदने जा रहा था। वैन विकास सिंह चला रहा था। सभी लोगों ने तैतरी दुर्गा मंदिर के पास नाश्ता किया। इसके बाद वे 14 नंबर रोड कठेला होते हुए खरीक चौक एनए-31 पर लगदाहा के पास पहुंचे। बाइक सवार दो अपराधियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। गाड़ी रुकते ही लूटपाट शुरू कर दी।