कुमार गौरव, भागलपुर। गुरुग्राम (हरियाणा) में 5 से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाली 63वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला) में भाग लेने वाली बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम के संभावित 13 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 23 से 30 दिसंबर तक मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) में आयोजित किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि गत दिनों मोतिहारी में सम्पन्न हुए राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह होंगे।जबकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण अमर आहूजा (भागलपुर) व दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चम्पारण) देंगे।
प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:- संगीता कुमारी, रानी कुमारी (पूर्वी चम्पारण), अमृता कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रिया सिंह, शिखा कुमारी (वैशाली), नेहा रानी (पटना), सोनाली घोष (पुलिस अकादमी,पटना), आकृति रचना, सोनम कुमारी (सिवान), मनीषा कुमारी (भागलपुर), सीमा कुमारी, कल्पना कुमारी (दरभंगा)। यह जानकारी राज्य बॉल संघ के प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।