ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया ब्रेकिंग: अब हुई दहेज हत्या! शादी के तीन दिन बाद ही हत्या कर पति हुआ फरार

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों अपराध इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है कि पुलिस किम कर्तव्य विमूढ़ हो गई है। नवगछिया में इस माह लगातार हो रही हत्याओं की कड़ी में आज रात फिर एक हत्या की घटना जुड़ गई। जिसे पति ने ही दहेज की खातिर अपनी नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। जिसकी महज तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खरीक प्रखंड अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के विश्वपुरिया गांव की है। जहां कालूचक विश्वपुरिया गांव के मिथिलेश यादव की नवविवाहिता बेटी सोनी कुमारी (19) के हाथों की मेहंदी अभी छुटी ही नहीं थी कि उसके मायके में ही उसके नवविवाहित पति खगड़िया के मोथाहारी दियारा निवासी स्व महेन्द्र यादव के पुत्र संजीव कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही मौके से फरार होने में सफल रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों का आदर्श विवाह 27 नवंबर को खगड़िया के एक मंदिर में हुआ था। इसके बाद कल दहेज की मांग को लेकर दामाद और ससुर के बीच विवाद भी हुआ था। दहेज में कुछ भी नहीं मिलता देख इस घटना को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नवविवाहिता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा है।