नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह सुबह एनएच 31 पर रंगरा के एक स्कूली वाहन तथा एक बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसकी वजह से बाइक चालक भागलपुर के रिकाबगंज निवासी मोहम्मद आकिब अख्तर की मौके पर ही मौत हो गयी। जो अपने बड़े भाई के साथ बाइक से कटिहार जा रहे थे। स्कूली वाहन स्थानीय रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत डैफोडिल पब्लिक स्कूल का था। मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने मृतक का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजनों को सौंप दिया।