ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कई ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे परेशान, टिकटें करा रहे हैं रद

नवगछिया / भागलपुर : पिछले काफी दिनों से दिल्ली, मुंबई, यूपी और पंजाब की ओर से आने वाली गाड़ियों के विलंब से पहुंचने का लगातार चल रहा सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। लंबी दूरी से भागलपुर आने वाली गाड़ियां 21 घंटों विलंब से पहुंची। ट्रेन विलंब से होने के कारण इस कारण कई यात्रियों ने टिकटें रद करा दी। ट्रेनों का परिचालन विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को जहां 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 21 घंटे, 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे, 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची। वहीं आज शनिवार को भी 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 17 घंटे, 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से चल रही है। इसके साथ ही गंगा पार नवगछिया स्टेशन पर 15716 डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस 10 घंटे 20 मिनट, 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 8 घंटे 20 मिनट तथा 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस 10 घंटे 45 मिनट विलंब से आने की संभावना है।