बौंसी के गुरुधाम पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, घायलों की भी स्थिति चिंताजनक
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, बांका: बांका में हाईवा तथा बोलेरो की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों मृतक एवं सभी घायल बोलेरो पर सवार थे. यह हादसा बीती रात करीब 12:00 बजे भागलपुर- दुमका हाईवे पर बांका जिला अंतर्गत बौंसी के गुरुधाम पेट्रोल पंप के पास हुआ. इस हादसे में मारे गए दोनों व्यक्ति बौंसी के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार रात करीब 12:00 बजे एक बोलेरो बेहद तेज रफ्तार में बौंसी बाज़ार की ओर से गुरुधाम पेट्रोल पंप की ओर आयी, जहां पहले से एक हाईवा लगा था. पेट्रोल पंप के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो ने हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बोलेरो पर सवार सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में सभी घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने जानकारी दी कि इनमें से दो घायल रौनक कुमार तथा संजय दास की भागलपुर में मृत्यु हो गयी. पुलिस के अनुसार रौनक कुमार बौंसी के भायाभिट्ठा तथा संजय दास ब्रम्हपुर का रहने वाला था. वे सभी किसी भोज से वापस लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायलों में धर्मेंद्र, रमण, गोलू, छोटू आदि आधे दर्जन युवक शामिल हैं. घायलों का इलाज भागलपुर में चल रहा है. इनमें से कई घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.