राजेश कानोडिया / नव-बिहार समाचार। इस दिवाली के खास मौके पर आज दीपोत्सव नामक एक कार्यक्रम में शामिल होने आधुनिक पुष्पक विमान
(हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचे भगवान श्रीराम सीता और लक्ष्मण का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजन-वंदन और अभिषेक किया तथा आरती भी उतारी।मौके पर जहां सीएम योगी ने अयोध्या को देश की सांस्कृतिक विरासत भी बताया। वहीं बटन दबाकर 133 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
आज ही अयोध्या में सरयू तट पर 1.87 लाख दिए जलाकर वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया गया। जहां सीएम योगी ने भी सरयू तट पर आरती की।