नव-बिहार समाचार, नवगछिया। इस दीपावली नवगछिया में किरोसीन तेल की किल्लत संभव है। कारण कि नवगछिया के एक मात्र किरोसीन तेल के थोक विक्रेता रामावतार रामगोपाल का एक टेंकर बेगूसराय से नवगछिया आने के दौरान रास्ते में खगड़िया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसका लगभग 12 हजार लीटर किरोसीन तेल गढ़े में बहकर बर्बाद हो गया। इसकी लिखित जानकारी स्थानीय थोक विक्रेता द्वारा जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन को भी दे दी गयी है।
स्पष्ट है कि इतनी मात्रा में बर्बाद हुए किरोसीन तेल की भरपाई कहां से और कैसे संभव है, जबकि खुले बाजार में इसकी उपलब्धता संभव ही नहीं है।