ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में रखी गयी सार्वजनिक सूर्य मंदिर की नींव

नव-बिहार समाचार, नवगछिया।  

इस छठ पूजा के मौके पर नवगछिया में एक सार्वजनिक सूर्य मंदिर की नींव रखी गयी। जिसके निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। इसके निर्माण के लिये एक कमिटी का भी निर्माण कर लिया गया है। जिसके अनुसार पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मानपुर पंचायत में अगले साल तक में बनेगा सार्वजनिक सूर्य मंदिर। इसके लिये कठेला निवासी वीरेंद्र चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी ने जमीन दान में देने की घोषणा की। 

मौके पर ही एक समिति का निर्माण भी किया गया। जिसका अध्यक्ष रामजोत यादव के पुत्र महेंद्र यादव को बनाया गया। इसके साथ ही इस सार्वजनिक सूर्य मंदिर की नींव सूर्य सप्तमी के मौके पर 27 अक्टूबर को परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने रखी। मौके पर कई आचार्य, प्रमुख समाजसेवी, दर्जनों श्रद्धालु और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 

वहीं मौके पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने सूर्य मंदिर की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए भगवान भास्कर को इस पृथ्वी लोक का साक्षात देवता बताया। जिनका दर्शन, अनुभव और आनंद प्रतिदिन संभव है। साथ ही इसकी आवश्यकता और इससे होने वाले अन्य फायदे की भी जानकारी दी।