गया पटना पैसेंजर ट्रेन
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, गया। मंगलवार की सुबह सुबह ट्रेन नंबर 63244 गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी। जिसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई थी।
आग की खबर लगते ही ट्रेन को गया से आगे चाकन्द स्टेशन पर रोका गया। त्वरित कार्रवायी करते हुए तत्काल रेलवे मेंटेनेंस की टीम को उसे ठीक करने में लगाया गया।
मंगलवार सुबह ट्रेन गया से चलकर पटना जा रही थी कि तभी गया से आगे चाकन्द स्टेशन पर लोगों को ट्रेन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी तुरंत रेलवे को दी गई। वहां मौजूद यात्रियों ने ट्रेन के नीचे से निकल रहे धुएं की जानकारी गार्ड और ड्राइवर को दी।
ट्रेन में हुई शॉर्ट सर्किट की वजह से वायरिंग डैमेज हो गया था। इस वजह से मोटर काम नहीं कर रहा था, जिससे ट्रेन के अंदर लाइट और पंखा भी नहीं चल रहा था। करीब आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक ट्रेन को रोके रहने के बाद उसे ठीक कर फिर से पटना के लिए रवाना कर दिया गया।
इसके बाद ट्रेन को चाकन्द से आगे नियामतपुर हॉल्ट पर फिर से रोक दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबकि ट्रेन का चक्का जाम होने की वजह से इसे फिर से रोका गया। ड्राइवर का कहना है कि चक्का पूरी तरह जाम हो गया है। यह ट्रैक को डैमेज कर सकता है। खबर लिखे जाने तक गया-पटना मेन लाइन पर परिचालन बाधित था। पलामू एक्सप्रेस को भी चाकन्द में रोका गया है।
लोगों का कहना था कि अच्छा हुआ कि ट्रेन में हुई शॉर्ट सर्किट की जानकारी तभी लग गई जब ट्रेन चाकन्द स्टेशन पर खड़ी थी। यदि ट्रेन स्टेशन से खुल जाती तो बर्निंग ट्रेन बन सकती थी।