- दीपावली और छठ के दौरान मिलेगी यात्रियों को राहत
- कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में नहीं है सीट
- कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में नहीं है सीट
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/ हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा दीपावली एवं छठ के दौरान कई सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं होने के कारण यात्रियों की
परेशानी को देखते हुए नई दिल्ली/दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. इसमें से दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस जो हाजीपुर, नवगछिया के रास्ते चलेगी.
गाड़ी संख्या 04454/ 04453 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल : दिल्ली और कटिहार के बीच दिनांक 17.10.17 से 24.10.17 तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 04454 दिल्ली-कटिहार अनाराक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 20 एवं 23 अक्ट्बर 2017 को दिल्ली से 11:50 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे सोनपुर, 11.25 हाजीपुर, 13.30 बरौनी, 14.03 बेगूसराय, 14.35 खगड़िया, 15.30 बजे नवगछिया में रुकने के बाद 17.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.
वापसी में यह गाड़ी संख्या 04453 कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18, 21 एवं 24 अक्ट्बर 2017 कटिहार से 20.30 बजे खुलकर 21.10 बजे नवगछिया, 22.20 बजे खगड़िया, 22.52 बजे बेगूसराय, 23.15 बजे बरौनी, 01.30 बजे हाजीपुर एवं 01.48 बजे सोनपुर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त अप एवं डाउन दिशा में नयी दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 18 जनरल डब्बे और 2 एसएलआर सहित कुल 20 डब्बे होंगे। इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।