नव-बिहार समाचार, नवगछिया: नगर पंचायत नवगछिया के वार्ड नंबर 16 मखातकिया के दलितों को अब जल्द ही बिजली की सुविधा मिलेगी। यह आश्वासन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉ आदित्य प्रकाश ने उन्हें दिया जिन्हें अब तक बिजली नहीं मिल सकी है. बिजली की समस्या को ले सभी दलित परिवार नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश से अपनी बात रखी थी.
मालूम हो कि पिछले 5 वर्षों से नगर पंचायत वार्ड 16 मखातकिया के दलित परिवार अंधेरे में अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. उन लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंचने का मुख्य कारण वार्ड 16 के ही विशुनदेव यादव की दबंगई बताई जा रही है. दलितों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार वार्ड पार्षद, चेयरमैन सहित बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके हैं.
कहते हैं आरोपित : इस मामले के आरोपित विष्णुदेव यादव ने कहा है कि बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. उनके घर के पीछे से भी बिजली का तार ले जाया जा सकता है. बेकार का इस मामले को तूल दिया जा रहा है.