नव-बिहार समाचार, भागलपुर : बहुचर्चित संस्था सृजन द्वारा सरकारी राशि घोटाला मामले में 43.94 करोड़ की हेराफेरी का एक और मामला सामने आया है। जिला नजारत शाखा प्रभारी जीतेंद्र प्रसाद साह ने सोमवार की देर रात
तिलकामांझी थाने में 43.94 करोड़ रुपये की अवैध निकासी और धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस खुलासे के बाद घोटाले का आकार साढ़े तेरह सौ करोड़ से बढ़कर अब चौदह सौ करोड़ रुपये हो गया है। मामले में यह 19वीं एफआइआर है। नजारत शाखा ने यह चौथी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस प्राथमिकी में इंडियन बैंक के तत्कालीन और वर्तमान प्रबंधकों समेत संस्था के सभी वर्तमान और तत्कालीन प्रबंधकों को आरोपित किया गया है। जिला नजारत शाखा पूर्व में ही करीब दो सौ करोड़ रुपये की प्राथमिकी दर्ज करा चुका है।
वित्त विभाग की जांच में सामने आया मामला : वित्त विभाग और महालेखाकार की टीम जांच में जुटी है। इंडियन बैंक के एक खाते से पहले 16.50 करोड़ की अवैध निकासी हुई जबकि 16.94 करोड़ जमा हुए। दूसरे खाते से 4.80 करोड़ निकाले गए और 4.67 करोड़ अवैध रूप से जमा किए गए। तीसरे खाते से 50 लाख निकाले गए जबकि 34 लाख जमा किए गए।