ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कांग्रेस के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष की घोषणा जल्द

नव-बिहार समाचार (नस), नवगछिया : भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी। यह जानकारी गोपालपुर के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक चौबे ने दी।

उन्होंने बताया कि गोपालपुर कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने की। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष व जिला डेलिगेट के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया।

प्रखंड चुनाव अधिकारी अभिषेक चौबे ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। बैठक में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, एक जिला डेलीगेट, एक स्टेट डेलीगेट सहित सभी पद के लिए नाम लिए गए हैं। वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श के पश्चात नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।

इस मौके पर निशीथ प्रसाद सिंह, बाल्मिकी कुवंर, राजीव चौधरी उर्फ कारे लाल, अजय कुमार सिंह, अकबर अली, राजेंद्र चौधरी, जयप्रकाश राय, राजेंद्र ठाकुर, नकुलदेव चौधरी, सुनील चौधरी, मों जब्बार, नवीन चौधरी आदि मौजूद थे।