ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खास जानकारी: लो अब बिहार आ गया 200 का नोट, आज से मिल सकता है बैंक में

नव-बिहार समाचार (नस), पटनाः भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी 200 के नए नोट के दर्शन पहली बार आप बिहार में भी कर सकेंगे. संभव हुआ तो
राज्य के बैंक ग्राहकों के हाथों में आज से दो सौ के नोट होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गांधी मैदान स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जाने पर कोई भी व्यक्ति दो सौ का नोट प्राप्त कर सकता है. वहां जाने पर एक व्यक्ति को दो सौ के दस नोट रिजर्व बैंक में चेंज कराने पर मिल सकेंगे.
लेकिन 200 रुपये के नोट एटीएम के जरिये नहीं निकल सकेंगे. एटीएम से जुड़े बैंक अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना होगा. यह काम भी तब किया जाएगा जब 200 रुपये के नोटों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. आपूर्ति ढीली रही तो फिलहाल ऐसा संभव नहीं होगा. 200 के नोट शुक्रवार से आप अपनी बैंक शाखाओं से ले सकेंगे.
बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार ने देश में 2000 और 500 के नोट जारी किये थे. लेकिन उस समय तक एटीएम पुराने नोट रखने के लायक ही बनी थी. आम आदमी की परेशानियों के बीच ही धीरे-धीरे एटीएम को नए नोटों के हिसाब से बदलाव किया गया था. अब रिज़र्व बैंक ने हफ्ते भर पहले ही 200 रुपये के नोट जारी किए हैं. लेकिन मामला एक बार फिर एटीएम को लेकर फंस गया है.
अगर आप एटीएम से 200 रुपये का नोट निकालने की सोच रहे हैं, तो अभी इंतजार करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि इस नोट को पहुंचने और एटीएम से निकलने में तीन महीने तक का समय लग सकता है.