
नव-बिहार न्यूज नेटवर्क : मुजफ्फरपुर एक बार फिर सुलग उठा है. लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है. लोगों का यह गुस्सा हत्या के विरोध में नहीं बल्कि
हत्या मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फूटा है. मृतक की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
बीती रात एक बाइक रिपेयरिंग मिस्त्री की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस एक्शन के बाद लोग और भी उग्र हो उठे. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने मृतक की दुकान में ही आग लगा दी. दुकान में रखी कई मोटरबाइक को लोगों ने फूंक डाला. साथ में ही मृतक के भाई की सलून की दुकान में तोड़ फोड़ किया.

बता दें कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया इलाका स्थित एक स्कूल परिसर में शनिवार को बाइक मिस्त्री आसिफ अली उर्फ चिंटू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजन ने गुड्ड नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया . पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही, वह इलाके से फरार है. बताया गया कि आसिफ अली चमड़ा गोदाम इलाके का रहने वाला था. दो माह पूर्व सऊदी अरब से लौटा था. 

वह बाइक सर्विस सेंटर में मैकेनिक का काम करता था. शनिवार की देर शाम काम कर घर लौट रहा था, तभी आरोपित ने उसे कॉल कर स्कूल परिसर में आने को कहा. वहां पहुंचते ही दोनों में विवाद शुरू हो गया. अकेला देख आरोपित ने उस पर ताबड़-तोड़ चाकू से वार कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित भाग निकला.
जख्मी हालत में आसिफ को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल गए. करीब तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपित का पत्नी से तलाक हो चुका है.
इसी बीच उसे जानकारी मिली कि आसिफ अली और उसकी पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इसे लेकर दोनों में काफी दिनों से विवाद था. घटना का प्रारंभिक कारण यही बताया जा रहा है. बहरहाल, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है.