ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जब बिहार की नेहा ने केबीसी के बिग बी को चौंकाया

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) को आज कौन नहीं जानता। हर किसी की ललक होती है उसकी हॉट सीट तक पहुंचने की। इसी ललक के साथ केबीसी के नौवें सीजन में गुरुवार को हॉट सीट पर पहुंचीं बिहार की बेटी नेहा। यों तो नेहा पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के बाद गृहिणी हैं। उनका मायका बिहारशरीफ और ससुराल नवादा में है। उनके शो को लेकर पूरे बिहार में खासी उत्सुकता है।

नेहा गुरुवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक हॉट सीट पर जमीं रहीं। वे अगले दिन भी कार्यक्रम में आएंगी। हॉट सीट पर नेहा के अंदाज के कायल अमिताभ बच्चन भी उस समय हो गए जब नेहा ने उन्हें बताया कि उनके जेठ का नाम अमित और जेठानी का नाम जया है तो अमिताभ चौंक पड़े। जब उन्होंने अपने पति का नाम अभिषेक बताया तो हॉल तालियों से गूंज पड़ा। नेहा ने आगे कहा कि उनके ससुर को एश्वर्य जैसी बहू चाहिए थी, इसलिए अपने अभिषेक की शादी उनसे की। कार्यक्रम में नेहा के पति अभिषेक व ननद भी साथ में दिखे। कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनकी बातचीत अपने बेटे अभिषेक से कराई।

कार्यक्रम की प्रतिभागी नेहा नवादा के गोनवां निवासी अरुण कुमार पांडेय की छोटी बहू हैं। बैंक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त अरुण पांडेय के इंजीनियर पुत्र अभिषेक गौरव से नवम्बर 2015 में शादी हुई थी। नेहा ने एमसीए किया है। मायका नालंदा जिले के भगनबीघा ओपी के गनपुरा गांव में है। पिता और पूरा परिवार पटना के बाइपास इलाके में रहता है। वैसे नेहा के ससुर मूलत: लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के पोखरमा गांव के निवासी हैं।

नेहा के जेठ अमित कुमार भी 2012 में केबीसी तक पहुंचे थे, लेकिन हॉट सीट से दूर रह गए थे। नेहा के ससुर ने बताया कि उसी कसक को दूर करने के लिए इस बार नेहा को तैयार किया गया।