नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : सृजन महाघोटाले की जांच के लिए भागलपुर पहुंची केंद्रीय अन्वेशन ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने मामले की जांच के लिये 9 इंस्पेक्टर और 9 दारोगा और 20 पुलिसकर्मी की मांग की है। इसके लिये सीबीआई को बिहार पुलिस के तेज तर्रार और स्वच्छ छवि के अफसर मुख्यालय स्तर से दिए जाएंगे। हालांकि अभी जिले के दो इंस्पेक्टर और दो दारोगा सीबीआइ को जांच में सहयोग के लिए दिए गए हैं। वहीं अन्य अफसरों के लिए एसएसपी ने मुख्यालय को पत्र लिखा है। उधर, आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने एसएसपी द्वारा सीबीआइ को सहयोग के लिए मांगे गए 20 सिपाही जोन से उपलब्ध करा दिए हैं।
सीबीआइ ने जिले से तीन दर्जन पुलिस कर्मियों को सहयोग के लिए मांगा है। इसमें नौ इंस्पेक्टर, नौ दारोगा समेत कुल 20 सिपाही हैं। एसएसपी ने फिलहाल दो दारोगा और दो इंस्पेक्टर सीबीआइ टीम को सहयोग के लिए उपलब्ध करा दिए हैं। बांकी के अफसरों के लिए एसएसपी ने मुख्यालय को पत्र लिखा है। जिले में तीन दर्जन अफसरों को सीबीआइ के सहयोग के लिए लगा देने पर जिले में अफसर की कमी हो जाएगी। इसके लिए मुख्यालय से अफसरों की मांग की गयी है।
सीबीआइ को सहयोग के लिए ऐसे अफसरों की जरूरत है जो तेज तर्रार हों। वे तकनीकी रूप से मजबूत, कागजी कार्रवाई में अव्वल, हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान, कंप्यूटर की जानकारी समेत अन्य चीजों में निपुणता हो। ऐसे ही अफसरों को टीम के सहयोग के लिए मांगा गया है।
वहीं अफसरों के में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जिन भी अफसरों को सबीआइ के सहयोग के लिए दिया जाए। उनका पूर्व में रिकार्ड दागी का ना हो। ऐसे अफसरों को जांच में शामिल नहीं किया जाएगा। एक दो दिनों में मुख्यालय से अफसरों के मिलने की संभावना है।