ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को चलती ट्रेन से गिराया, स्थिति गंभीर

खगड़िया : जिस पति ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर मांग में सिंदूर डाला था दहेज नहीं मिलने के कारण अब वही पति हैवान बन गया . सहरसा के तुलसियाही निवासी पति राजाबाबू ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी कोमल कुमारी को चलती ट्रेन से धकेल दिया. वह तो समझा कि ट्रेन से गिरने के बाद पत्नी सदा के लिये मौत की नींद सो जायेगी और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. किसी ने सच ही कहा है कि जाकों राखे साईंया मार सके न कोई.

गरीब रथ से गिरने के बाद महिला बच गयी. जख्मी महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में महिला जीवन और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने पीड़ित महिला से फर्द बयान लेकर परिजनों को सूचना दे दी है. सहरसा का तुलसियाही का रहने वाला है पति मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के तुलसियाही गांव निवासी देवनंदन साह के पुत्र राजाबाबु ने पत्नी कोमल कुमारी को खगड़िया मानसी के बीच ट्रेन से फेंक दिया. कोमल गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी कोमल को स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

पीड़िता कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व तुलसियाही गांव निवासी राजा बाबू के साथ हुआ था. तब से दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. वह मां के घर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा गांव में रह रही थी. पति ने फोन कर कोमल को बुलाया अचानक पति राजा बाबू ने फोन से सहरसा स्टेशन बुलाया. स्टेशन पर पहुंचते ही पति राजा ने उसे गरीब रथ पर बिठाकर बेगुसराय चलने की बात कही. लेकिन मानसी खगड़िया के बीच कोसी महाविद्यालय के समीप ट्रेन से नीचे धकेल दिया.

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एक साल पूर्व भी पति राजा बाबू ने जहर खिलाकर जान मारने की कोशिश किया था. लेकिन वह बच गयी. पीड़िता ने बताया कि पति द्वारा लगातार दहेज के रूप में चार लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पीड़ित महिला कोमल ने बताया कि पति पर विश्वास का नतीजा है कि वह आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है.