ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अगले दो दिनों में पूरे राज्य में बारिश फिर पकड़ेगी रफ्तार, एलर्ट जारी


पटना। बिहार में अगले दो दिनों में बारिश फिर रफ्तार पकड़ेगी। राज्य सरकार ने इसका एलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार शुक्रवार को बारिश का मात्रा बढ़ेगी। हालांकि शनिवार को बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है, लेकिन रविवार को उसकी मात्रा तेज होगी। उधर, नेपाल के तराई वाले इलाकों के साथ-साथ उत्तर बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने अपने सभी इंजीनियरों को अलर्ट किया है।

जल संसाधन विभाग ने सभी 38 जिलों की बारिश की भविष्यवाणी जारी की है। इसके आधार पर आम लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। इसको लेकर तटबंधों पर दबाव बढ़ना तय है। इसको लेकर विभाग ने इंजीनियरों को चेतावनी दी है। उनसे तटबंधों की चौकसी करने और 24 घंटे पेट्रोलिंग करने को कहा गया है।