ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटिहार और सिलीगुड़ी ट्रैक पर 15 दिनों के बाद फिर से चली ट्रेन


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), कटिहार। बिहार में आई भीषण बाढ़ से ध्वस्त हुआ सुधानी रेल पुल से आखिरकार पंद्रह दिनों के बाद कटिहार और सिलीगुड़ी रूट के बीच
रेलवे संपर्क एक बार फिर से मंगलवार को बहाल हो गया। जिसपर पहले सिर्फ रेल इंजन और इसके बाद खाली मालगाड़ी चला कर देख लिया गया।
 इस दौरान डीआरएम सीपी गुप्ता समेत विभाग के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे। जिन्होंने गुजरती मालगाड़ी को देखकर राहत की सांस ली। गौरतलब है कि एक सितंबर से पूर्व में ही रेल मंत्रालय के निर्देश पर भाया कटिहार व मालदा से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दे दी गई है।
डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से पूर्वोत्तर भारत में रेल सेवा इस पुल की वजह से पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी, जिससे रेल प्रशासन को अरबों का नुकसान हुआ है। छह दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी और सवारी ट्रेन रद्द हुई, जबकि हजारों रेल यात्रियों को जहां-तहां समय काटकर फंसा रहना पड़ा।
 14 अगस्त को आई प्रलयंकारी बाढ़ ने इस रेल पुल को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इस कारण कटिहार मंडल से पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों को जाने वाली विभिन्न ट्रेनों का परिचालन रद्द हो गया था। रेल प्रशासन ने आशा जताई है कि खाली मालगाड़ी के बाद भरी हुई मालगाड़ी उसके पश्चात सवारी ट्रेन का इस पुल से परिचालन होगा।
 गौरतलब है कि एक सितंबर से पूर्व में ही रेल मंत्रालय के निर्देश पर भाया कटिहार व मालदा से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दे दी गई है।