सासाराम : जहां रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरते ही सासाराम में अफरातफरी मच गयी, वहीं पुल के अंदर दबने से एक मजदूर की मौत भी हो गयी है. जबकि
एक अन्य मजदूर के अब भी दबे रहने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को सासाराम के गौरक्षिणी गांव के निकट यह घटना हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. उधर रेलवे के परिचालन को बंद कर दिया गया है. जबकि, दूसरे मजदूर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बता दें कि सासाराम आरा रोड पर है गौरक्षिणी गांव. गौरक्षिणी में ही रेलवे का यह ओवरब्रिज बन रहा था. इस ओवरब्रिज का काम अभी चल ही रहा है. शनिवार को अचानक यह ओवरब्रिज गिर पड़ा. इसमें एक मजूदर की मौके पर ही मौत हो गयी है. वहीं दूसरा मजदूर उसी मलबे के नीचे फंसा हुआ है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गयी है. सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग भी पहुंच गये हैं. रेलवे के संबंधित अधिकारी भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गये है. रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है. घटनास्थल पर अफरातफरी मची हुई है. रेलवे का परिचालन बंद कर दिया गया है. अप और डाउन लाइन पर जहां तहां ट्रेनें फंसी हुई हैं.
पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार उस रेलखंड में चलने वाली 12397 गया नईदिल्ली एक्सप्रेस का समय परिवर्तन कर दिया गया है। साथ ही 13250/ 13243 भभुआ पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस तथा 53609 और 53610 डेहरी ओनसोन मुगलसराय सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.