नव-बिहार समाचार, नवगछिया। व्यवहार न्यायालय नवगछिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव की अदालत ने 21 जुलाई शुक्रवार को नवगछिया के दीपा गोस्वामी हत्याकांड में उसके पति कुमादपुर निवासी विनय गोस्वामी को दोषी करार दिया है। सजा की बिंदु पर शनिवार को सुनवाई होगी।
दीपा गोस्वामी हत्याकांड के आरोपी विनय गोस्वामी ने 20 जुलाई गुरुवार को ही नवगछिया स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में दोषी पाया गया था। न्यायालय ने आरोपित विनय गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के कुमादपुर निवासी विनय गोस्वामी ने 1990 में दहेज के लिए अपनी पत्नी दीपा गोस्वामी की हत्या कर शव को गायब कर दिया था।