बेंगलुरु । गुजरात से बेंगलुरू पहुंचे कांग्रेस के 44 विधायक वहां के एक रिजॉर्ट में रुके हुए हैं। कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने सभी विधायकों को मीडिया के सामने रविवार को पेश किया। गोहिल ने कहा कि सभी विधायक अपनी मर्जी से यहां आए हैं। यह भी कहा कि विधायकों के मोबाइल ले लिए जाने की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें कि गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी उम्मीदवार अहमद पटेल का राज्यसभा चुनाव जीतना अब आसान नहीं है।
शक्ति सिंह गोहिल ने भाजपा पर कांग्रेस को तोड़ने के साम, दाम, दंड, भेद समेत हर तरह के हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधी को कमजोर करने के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं लेकिन भाजपा सारी मर्यादाओं को पार कर स्तर गिराते जा रही है। गोहिल ने कहा कि भाजपा सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के 22 विधायकों को पैसे से खरीदकर इस्तीफा दिलवाना चाहती है। विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये की लालच दी गई लेकिन हमारे विधायक नहीं बिके, हमारे विधायक गुंडों से नहीं डरे, इसलिए विधायकों को धन्यवाद।