भागलपुर। नवनिर्वाचित भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा साहा आज नगर निगम में पदभार ग्रहण करेंगी। पदभार ग्रहण करने के दौरान कई पार्षद भी साथ रहेंगे। मेयर ने स्वयं सभी पार्षदों को फोन कर पदभार ग्रहण के दौरान मौजूद रहने का आमंत्रण दिया है। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा मेयर के साथ आएंगे और नगर निगम में उनका स्वागत भी करेंगे। सीमा साह मेयर का चुनाव जीतने के छह दिन बाद पदभार ग्रहण कर रही हैं। हालांकि वह इस दौरान शहर में थीं लेकिन मुर्हुत और शुभ दिन के इंतजार में उन्हें छह दिन रुकना पड़ा। बहरहाल मेयर के पदभार ग्रहण के लिए निगम में भी तैयारी हो रही है। संभावना है कि बुधवार को ही स्थायी समिति गठन को लेकर पार्षदों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।