ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रॉकीट बॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम घोषित


भागलपुर। दिल्ली में 9 जून से 11 जून तक आयोजित होने वाली पांचवीं सीनियर नेशनल रॉकीट बॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को घोषित कर दी गयी। बिहार राज्य रॉकीट बॉल संघ के सचिव आरिफ हुसैन ने बताया कि टीम आठ जून को दिल्ली के लिए रवाना होगी। चयन प्रतियोगिता में 145 खिलाड़ी शामिल हुए। चयनकर्ता के रूप में एलआईसी के विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार, चंदन कुमार और वीरेंद्र कुमार ने हिस्सा लिया। पुरूष टीम में दिवेश कुमार (कप्तान), प्रमोद यादव, संजय कुमार, सुधाकर भारती, मो. शहनवाज, मो. मेहरूद्दीन, राईन, विकास कुमार मंडल और मो. फैजान को शामिल किया गया है। सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में भवेश, निर्मल और आयुष को रखा गया है। टीम के कोच रणधीर राज और प्रबंधक लालू कुमार होंगे। महिला टीम में गीता रानी टुडू (कप्तान), स्वीटी कुमारी, मोनिका कुमारी, कोमल कुमारी, किरण हेम्ब्रम, सोनम कुमारी, बेबी रानी टुडू और प्रिया रानी को जगह मिली है। सुरक्षति खिलाड़ी के रूप में रोमा भारती, आसिया, परवीन, सहनाज खातून को रखा गया है। कोच की जिम्मेदारी सतीश पासवान और प्रबंधक अभिषेक कुमार को बनाया गया है।