नवगछिया। नगर पंचायत नवगछिया के मुख्य पार्षद (अध्यक्ष) व उपमुख्य पार्षद (उपाध्यक्ष) पद के कल अनुमंडल मुख्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर कुल 7 जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ स्थल पर तैनात रहेंगे.
जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल परिसर में तीन जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है तो नवगछिया शहर के 4 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पार्षद को दिया गया प्रमाण पत्र
नवगछिया वार्ड नंबर तीन से निर्वाचित पार्षद लालमनी देवी को मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल भी मौजूद थे. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के चुनाव के दौरान ईवीएम तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. इस मामले में लालमनी देवी उनके पति उमेश सिंह वह अन्य को नामजद किया गया था. लालमणि देवी को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.