ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विक्रमशिला सेतु : बिना ट्रैफिक रोके जारी रहेगा कार्य

चार दिनों में शुरू हो जायेगा कालीकरण का कार्य

नवबिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर : उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार और झारखण्ड को जोड़नेवाले विक्रमशिला सेतु की मरम्मत को लेकर ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद करने की संभावना अब खत्म हो गई है। इसके लिये पुल निर्माण निगम ने कहा है कि नई योजना के तहत अब बिना ट्रैफिक रोके मरम्मत का काम किया जाता रहेगा।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में सेतु मरम्मत के क्रम में करीब 50 दिनों तक ट्रैफिक पूरी तरह से रोकने की बात कही गई थी। किंतु तकनीकी एजेंसियों की बैठक में पुल निर्माण निगम के प्रतिनिधियों ने डीएम भागलपुर को नई योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके तहत समय-समय पर आंशिक तौर पर आवागमन बाधित कर मरम्मत काम को पूरा किया जा सकेगा। फिलहाल चार दिनों में सेतु पर कालीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।