ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे राष्ट्र को संबोधित, ये हो सकते हैं मुद्दे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का पहला राष्ट्र के नाम संबोधन होगा। इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी नोटबंदी से जुड़ी कोई और घोषणा कर सकते हैं। खासतौर से नजर बेनामी संपत्तियों के मुद्दे पर है, जिस पर पीएम पहले भी कई सभाओं में कह चुके हैं। पीएम के इस संबोधन के संबंध में माना जा रहा है कि इस संदेश में मोदी, नोटबंदी के दौरान विपक्ष की ओर से हुई आलोचना और आरोपों का जवाब दे सकते हैं।

संभावना इस बात की जताई जा रही है कि पीएम नोटबंदी के फायदे गिना सकते हैं। पीएम अपने संदेश में किसानों और मजदूरों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।