ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

माले, इनौस और आइसा ने चलाया पोल खोल हल्ला बोल अभियान

नवगछिया/ बक्सर। पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत भाकपा (माले) द्वारा नोटबंदी के खिलाफ नवगछिया और बक्सर स्टेशन से केन्द्र सरकार विरोध में मार्च निकाला गया।

विरोध मार्च के दौरान रूका ईलाज रूकी है शादी ये कैसा नोटबंदी है मोदी, नोटबंदी से हुए रोजी-रोटी के नुकसान का सरकार मुआवजा दो, सभी गरीबो को मुफ्त में राशन दो, किसानो का कर्ज माफ करो आदि के नारे लगाये जा रहे थे।

यह विरोध मार्च वैशाली चौक पर इनौस और आइसा के बैनर तले प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया गया। जिसमें इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय, अम्बद कुमार, राणा कुमार, विनोद राय नगीना राय, आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण, जिला सह संयोजक भारत भूषण सहित दर्जनों छात्र और नौजवान शामिल थे।

उधर बक्सर में विरोध मार्च ज्योति चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव मनोहर ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अबतक 80 से ज्यादा लोगो की जाने जा चुकी है। आम आदमी खासकर खेत खलिहानो में काम करने वाले व तिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आ चुका है। वहीं काला धन पकड़ने का दावा खोखला साबित हुआ है। आतंकवादियों के पास से 2000रू के नोट मिल रहे है।

सीमा पर देश के जवान मारे जा रहे है जिसकी चिन्ता सरकार को कतई नहीं है। यू.पी. चुनाव में मोदी के पास कोई नया लुभावना नारा नहीं था इसलिए नोटबंदी लागू किया। सभा को जिला कमिटी सदस्य जगनरायण शर्मा, का. अयोध्या सिंह, का. हरेन्द्र राम, वीर बहादुर पासवान, सुकर राम, धनजी पासवान, रमाशंकर राम, गौरीशंकर राम, वीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र राम, कन्हैया पासवान, वीर उपाध्याय, लक्ष्मण, रामदेव सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ो माले समर्थक मौजूद रहे।