ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बैंकों में पहुंच चुके हैं आधे से ज्यादा पुराने नोट

नई दिल्ली (एन एन एन)। नोटबंदी की घोषणा के बाद अब तक 500 और 1000 रुपए की आधी से ज्यादा करेंसी बैंकों में जमा हो चुकी है। 10 नवंबर से 27 नवंबर की अवधि तक बैंकों में 8,44,982 करोड़ रुपए की राशि वापस आ चुकी है। हालांकि इसके मुकाबले अभी तक 16-17 फीसद राशि की ही निकासी हो पाई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक इस अवधि में 2,16,617 करोड़ रुपए एटीएम और चेक आदि से निकाले गए हैं। नोटबंदी से पहले तक देश में पांच सौ और एक हजार रुपए की करीब 15 लाख करोड़ रुपए की करेंसी सिस्टम में थी। इनमें से करीब साढ़े आठ लाख करोड़ रुपए की राशि बैंकों में आ चुकी है। इनमें से 33,948 करोड़ रुपए की पुरानी नोटों को नई करेंसी में बदला है। जबकि इस बीच लोगों ने 8,11,033 करोड़ रुपए अपने खातों में जमा कराए हैं। बताया जाता है कि नई करेंसी का प्रवाह काफी धीमा रहने की वजह से निकासी की गति धीमी चल रही है।