ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बकाये के बदले मिली मौत, महिला अभियुक्त गिरफ्तार

राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के अपराध प्रभावित पुलिस जिला नवगछिया में एक आलू प्याज के व्यापारी को बकाये की रकम मांगने पर मौत की नींद सुला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 14 दिसंबर 2016 बुधवार की है। बकाए के बदले मौत की सजा किसी और ने नहीं, मृत व्यापारी की साझेदार महिला व्यापारी ने ही दी है। यह आरोप है मुस्लिम टोला गोपालपुर निवासी मृतक मोहम्मद जमशेर आलम के पुत्र मोहम्मद रजा और भगीना मोहम्मद मुस्तफा एवं अन्य परिजनों का। जिनके अनुसार मोहम्मद जमशेर पिछले चार-पांच सालों से मालपुर की महिला मीरा देवी के साथ साझेदारी में आलू प्याज लहसुन नारियल इत्यादि का थोक कारोबार कर रहा था। इस दौरान मोहम्मद जमशेर का तीन लाख 30 हजार रुपए साझेदार महिला मीरा देवी के पास बकाया हो गया था। जिसकी वह लगातार मांग करते आ रहा था। उसी रकम का भुगतान करने मीरा देवी ने मोहम्मद जमशेर को मालपुर बुलाया था। जहां उसे मौत की नींद सुला दिया गया। परिजनों को आशंका है कि उसे जहर खिलाकर मारा गया है, क्योंकि उसके शरीर पर किसी भी तरह की चोट या अन्य कोई निशान नहीं पाया गया है। परिजनों के अनुसार महिला मीरा देवी अपने ठिकाने से फरार भी है। मृतक का शरीर अचेतावस्था में मालपुर स्कूल के समीप बस बिट्टी के पास मिला था। जिसे चिकित्सक तक लाने पर मृत बताया गया। फिलहाल जहां गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन के अनुसार इस मामले की अभियुक्त मीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।