नई दिल्ली। काले धन पर नियंत्रण के लिए 1,000-500 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद पड़ोसी देश नेपाल व बांग्लादेश के साथ होने वाले कारोबार के प्रभावित होने की आशंका है। औद्योगिक संगठनों के मुताबिक नेपाल, बांग्लादेश व म्यांमार जैसे देशों के सीमावर्ती इलाके में होने वाले कारोबार पर विपरीत असर पड़ सकता है।