जीबी कालेज ने इतिहास की परीक्षा का केंद्र बदला
नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। तिलकामांझी भागलपुर विवि के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर को होने वाली सब्सिडियरी की इतिहास विभाग की परीक्षा को लेकर नवगछिया स्थित जीबी कालेज ने रुंगटा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय को अपना उपकेंद्र बनाया है।
यह जानकारी जीबी कालेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि स्नातक पार्ट 1 की 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के दौरान क्षमता से अधिक परीक्षार्थी होने के कारण मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की 650 छात्राओं के इतिहास की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रुंगटा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में ली जायेगी। जबकि बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के 1350 छात्रों के इतिहास की परीक्षा जीबी कालेज में ही ली जायेगी।