भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : विक्रमशिला सेतु पथ पर प्रतिबंधित भारी वाहनों का परिचालन गुरुवार की रात नौ बजे से ही शुरू कर दिया गया है। नवगछिया की तरफ
संपर्क पथ पर बाढ़ पीड़ितों के होने से फिलहाल परिचालन वन-वे किया जा रहा है। नवगछिया और भागलपुर की तरफ से तीन-तीन घंटे का परिचालन शुरू किया गया। नवगछिया में बाढ़ आने और जगतपुर के पास बाढ़ के पानी में रोड के कट जाने से नो एंट्री लगा दी गयी थी।
भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि वन-वे होने से वाहनों को निकालने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि रात में गुजर रहे भारी वाहनों के नो एंट्री लगने के बाद शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को तिलकामांझी से जीरोमाइल तक कतार में खड़ा कर दिया जायेगा और उसे दिन में निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि नवगछिया साइड में रोड किनारे बाढ़ पीड़ितों को वाहनों के चलने से दिक्कत न हो इससे वाहनों को वन-वे चलाया जा रहा है।