नवगछिया में बिजली हुई बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस
नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) । नवगछिया नगर और गोसाईंगांव तथा हायलेबल तक के इलाके में बाढ़ की वजह से 28 अगस्त से ही बाधित बिजली 22 दिनों बाद आज शाम को बहाल हुई बिजली से लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है। इसके लिये खासकर महिलाओं और विद्यार्थियों तथा सभी व्यवसायियों ने बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इधर विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के अनुसार नवगछिया, गोसाईंगांव, पकरा तक बिजली बहाल हो चुकी है। कल शाम तक हायलेबल फीडर द्वारा तेतरी से लेकर राघोपुर तक बिजली बहाल करने का प्रयास किया जायेगा।
बताते चलें कि आज सुबह सुबह इलाके के सभी लोग समाचार पत्रों में बिजली से जुडी खबर पढ़ कर पूरी तरह से मायूस हो चुके थे कि अब तो कम से कम एक सप्ताह बाद ही बिजली रानी के दर्शन होंगे। लेकिन आज सुबह ही नवगछिया समाचार की खबर से लोगों को भरोसा मिला था कि आज बिजली आ जायेगी, और शाम तक आ भी गयी। जिससे लोगों में फैली मायूसी ख़ुशी में बदल गयी। साथ ही नवगछिया समाचार की ख़बर पर भरोसा ही नहीं बढ़ा, बल्कि इसके लिये धन्यवाद भी दिया।उ