ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया हुई प्रारम्भ


नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। भागलपुर की तर्ज पर नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रक्रिया स्थानीय अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसकी सूचना विधिवत बैनर के माध्यम से नगर के प्रमुख चौराहों पर लगा दी गयी है।
अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के हवाले से दी गयी सुचना के तहत 19 जुलाई से 28 जुलाई तक नापी अभियान चलेगा, इसके बाद 29 जुलाई से 6 अगस्त तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है। वहीँ 7 अगस्त से 10 अगस्त तक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की जायेगी। जिससे 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त के बीच स्वतः अतिक्रमण हटाया जा सकेगा। इसके बावजूद बचे अतिक्रमण को 18 अगस्त से हटाने का प्रशासनिक अभियान प्रारम्भ हो जायेगा। जिसका खर्च अतिक्रमणकारी से वसूला जायेगा।
बताते चलें कि नापी के निर्धारित समय की सूचना बैनर के माध्यम से आज दी गयी है। जबकि बाजार की दर्जनों दुकानों में तीन चार दिनों पहले से नापी का निशान दिया जा रहा है।