ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार का एक बेटा विदेश में करेगा एक करोड़ की नौकरी

जब यह 21 वर्षीय युवा आईआईटी खरगपुर से कुछ महीनों में ग्रेजुएट हो जाएगा तब ये सीधा सिलीकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी में पहली नौकरी शुरू करेगा और इसका सालाना वेतन होगा एक करोड़ से ज्यादा का।

इस युवा का नाम वात्सल्य  सिंह चौहान है जो बिहार के एक गांव का रहने वाला है और इसके पिता वहां वेल्डिंग का काम करते हैं।

2009 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाने के बाद वात्सल्य ने राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में पढ़ाई की ताकि आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की जा सके।

वात्सल्य ने कहा है कि उसे माइक्रोसॉफ्ट से 1.02 करोड़ रुपये प्रति साल के हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट ने पैकेज दिया है। वात्सल्य ने बताया कि वह अक्टूबर में इस नौकरी से जुड़ेगा।

वात्सल्य के पिता चंद्रकांत सिंह चौहान, ने कहा कि बेटे को कोचिंग कराने के लिए उन्होंने लोन लिया था और अब उनके 20 साल की मेहनत रंग लाई है। उनका सपना सच होने वाला है। उन्होंने कहा, मेरा बेटा विदेश जाने वाला है। मैं चाहता हूं कि वह विदेश में जाकर देश का नाम रौशन करे।

चंद्रकांत का कहना है कि अब उन्होंने अपनी बेटी को कोटा में मेडिकल की तैयारी के लिए भेजा है।