ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आलू के भाव में भारी गिरावट

आलू की नई आवक बढ़ने की वजह से इसके भाव में भारी गिरावट। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के मुताबिक, आलू की नई फसल की आवक जोरों पर है, और कई मंडियों में इसकी आवक में जोरदार इजाफा देखने को मिला है, जिस वजह से कीमतों में गिरावट आई है. आगरा मंडी की बात करें तो पहली जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक वहां पर 3.76 लाख टन से ज्यादा आलू की आवक हो चुकी है, जबकि पिछले साल जनवरी के पूरे 31 दिन में आगरा मंडी में 3.60 लाख टन आलू की ही आवक हो पायी थी. इस साल जनवरी के अभी 6 दिन बाकी है लेकिन इसके बावजूद पिछले साल से ज्यादा आवक दर्ज की गई है. इस साल आलू के निर्यात में भारी गिरावट आई है, 2015-16 की पहली छमाही के दौरान देश से 1.03 लाख टन आलू का निर्यात हो पाया है, जबकि पिछले साल इस दौरान 2.11 लाख टन आलू का निर्यात हो गया था. जनवरी की शुरुआत से लेकर अबतक अमृतसर मंडी में भाव 41 फीसदी घटकर 190 रुपये प्रति क्विंटल, भोपाल मंडी में 25 फीसदी घटकर 300 रुपये, अहमदाबाद मंडी में भी 25 फीसदी घटकर 600 रुपये, भुवनेश्वर मंडी में 23 फीसदी घटकर 760 रुपये और दिल्ली मंडी में 15 फीसदी घटकर 455 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए हैं.