भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर अक्सर लगने वाले जाम की समस्या से स्थायी निदान को लेकर बिहपुर के विधायक आज भागलपुर में ही आयुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।
विधायक के इस आमरण अनशन की पूर्व घोषणा मिलते ही भागलपुर पुलिस ने पुल पर इस जाम से निबटने के लिए मोबाइल फ़ोर्स की व्यवस्था करने की बात कही है। जो जाम की सूचना मिलने पर जाम स्थल पर पहुंचेगी और जाम से निजात दिलाएगी।
साथ ही आम लोगों से भी अपील की है कि पुल पर जाम लगने पर तत्काल इसकी सूचना जीरोमाइल थाना को 9431822618 पर या तिलकामांझी थाना को 9431822606 पर अथवा बरारी थाना 9431822623 पर दें।