टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मेलबर्न टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद धोनी ने इसका ऐलान किया. धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम भी बनी लेकिन यह भी सच है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते, 18 हारे जबकि 15 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच धोनी नहीं खेलेंगे. इस तरह से मेलबर्न टेस्ट में 39 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी उनके टेस्ट करियर की आखिरी पारी रही. धोनी अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. इसमें 6 सेंचुरी और 33 हाफसेंचुरी शामिल हैं. धोनी का बेस्ट स्कोर 224 रनों का है.
इससे पहले धोनी कई बार इसका संकेत दे चुके थे कि वह टेस्ट क्रिकेट से जल्दी ही संन्यास ले लेंगे. सिडनी में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली करेंगे