ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झारखंड में मतदान शुरू, जम्मू-कश्मीर में सुबह 8 बजे से वोटिंग


झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में जम्मू-कश्मीर की 16 सीटों और झारखंड की 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके कैबिनेट के तीन सहयोगी मैदान में हैं। राज्य में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 64 उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति बताया है। जम्मू-कश्मीर के 13.69 लाख से अधिक मतदाता इस चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
वहीं, झारखंड में इस चरण में 289 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 26 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान में मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह, आजसू प्रमुख सुदेश महतो के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने राज्य में 5,865 मतदान केंद्र बनाए हैं।