ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज आसमान से बरसेगा अमृत

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा पर मंगलवार को
आसमान से अमृत वर्षा होगी। शाम 5.57 बजे से भोर में 4.06 बजे तक अमृत काल होगा। इस कालखंड में किसी पात्र में बिना ढंके ही खीर रख देनी चाहिए। इसी खीर में अमृत की वर्षा होगी। जिसे खाने से असाध्य रोग भी ठीक होते हैं। आज की रात पूजन अर्चन और जागरण करने वालों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाएगी।
पुराणों में वर्णन है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में लक्ष्मी जी इंद्रदेव के साथ पृथ्वी का भ्रमण करती हैं। वह देखती हैं कि कौन आज की रात्रि के स्वागत को जग रहा है। इसीलिए इस रात्रि को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है। ज्योतिष आचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर के मुताबिक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और धु्रव योग के अद्भुत संयोग से बनने वाले विशेष योग में भगवती लक्ष्मी और चंद्रमा का पूजन अनंत फल देने वाला है। आज के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के साथ उदित होकर लोगों पर अमृत वर्षा करेंगे। ऐसे में आज के दिन खीर बनाकर घर के आंगन या फिर छत पर अवश्य रखना चाहिए। बंगाली समुदाय आज के दिन मां लक्ष्मी का पूजन अर्चन करता है। श्रीमद्भागवत पुराण में यह उल्लेख है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में ही भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचाया था। इसलिए आज के दिन भगवान विष्णु का पूजन अर्चन करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।