ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दिया इस्तीफा


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है। एनसीपी के कांग्रेस से अलग हो जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसी को देखते हुए चव्हाण ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया।

एऩसीपी ने गुरुवार को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ते हुए अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके साथ ही अजीत पवार ने डेप्युटी सीएम के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सीटों के बंटवारे पर असहमति के कारण एनसीपी ने 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया था। कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे सहित कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन रही थी। इस बात पर भी मतभेद था कि जीतने की सूरत में सीएम किस पार्टी से बनेगा। एनसीपी दोनों पार्टियों से आधे-आधे समय के लिए सीएम बनाने की मांग कर रही थी। 

बता दें कि गुरुवार को ही महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन भी टूट गया था। लंबी बातचीत के बावजूद दोनों के बीच सीटों पर सहमति न बन पाना ही इसकी वजह बना। आखिर में बीजेपी ने दोस्ती तोड़ने का ऐलान करते हुए अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया।