नवगछिया के साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु से चालक-खलासी को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक गायब करने का मास्टर माइंड गुड्डू सिंह को खगड़िया से गिरफ्तार किया गया है। वह पसराहा का रहने वाला बताया जा रहा है।
खगडि़या के प्रभारी एसपी सुरेंद्र कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि हरदाशचक के एक स्वास्थ्यकर्मी के घर पर कुछ अपराधी जुटे हुए हैं। इसी सूचना पर चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक को सक्रिय किया गया। बिना देर किये की गई कार्रवाई के दौरान यह सफलता पुलिस को हाथ लगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गुड्डू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसे नवगछिया पुलिस को सौंप दिया गया है।