ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सोना 28 हजार से नीचे आया, चांदी भी पिघली


विदेश में नरमी के बीच स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली से सोने में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को पीली धातु 70 रुपये टूटकर 27 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। बीते तीन सत्रों में भी यह धातु 280 रुपये फिसली थी। इसी तरह सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग के अभाव में चांदी 350 रुपये लुढ़ककर 42 हजार 350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। बीते दिन भी इस धातु के भाव में 100 रुपये की कमी आई थी।
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 1.7 फीसद गिरकर 1263.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी टूटकर 19.11 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू सराफा बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 70 रुपये की हानि के साथ 27 हजार 750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 600 रुपये पर जस का तस बंद हुई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 450 रुपये गंवाकर 41 हजार 740 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 74000-75000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।