ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नक्सलियों के बिहार बंद को लेकर रेल पुलिस हुई सतर्क


नवगछिया। नक्सली संगठनों द्वारा 18 सितंबर को किये गये बिहार बंद के ऐलान के तहत रेल पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क दिख रही है। इस बंद को लेकर रेल ट्रेक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो। इसकी देखभाल व सुरक्षा के लिये रेल पुलिस ने खास व्यवस्था की है। जिसके तहत रात के समय ट्रेक पर जीआरपी और आरपीएफ़ की संयुक्त रूप से विशेष गश्ती की जा रही है।

जानकारी के अनुसार नक्सली संगठनों के इस बंद को लेकर नवगछिया से कटिहार के बीच सघन गश्ती के लिये रेलवे द्वारा एक इंजन की अलग से व्यवस्था की गयी है। जो नवगछिया स्टेशन पर रहेगा। जिसके माध्यम से 17 सितंबर की रात गश्ती की गयी तथा 18 सितंबर की रात विशेष गश्ती की जायेगी। जिसकी पुष्टि नवगछिया आरपीएफ़ प्रभारी सह उप निरीक्षक रामेश्वर मांझी ने की है।