नवगछिया कटिहार के बीच 15 सितंबर को पूर्णिया
चीनी लोडेड स्पेशल ट्रेन से अपराधियों द्वारा चोरी का प्रयास कराते हुए 8 बोरी चीनी
उतार ली गयी थी। जिसे नवगछिया तथा कटिहार आरपीएफ़ के अधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा
संयुक्त छापेमारी कर घटनास्थल के समीप से बरामद कर लिया गया । इसके बाद भी मामले की
छानबीन जारी रहने के दौरान अपराधियों की पहचान कर ली गयी। जिसमें से एक को कटिहार जिला
क्षेत्र के ग्राम घुसकी सलखुआ से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में नवगछिया के
आरपीएफ़ थाना में संशोधित अधिनियम 2012 के तहत दिनांक 16 सितम्बर को कांड संख्या 8/14
दर्ज भी किया गया है।
घटना तथा मामले की पुष्टि करते हुए अनुसंधान कर्ता नवगछिया
आरपीएफ़ के उप निरीक्षक रामेश्वर मांझी ने बताया कि 16 और 17 की रात की गयी संयुक्त
छापेमारी के दौरान कटिहार जिला क्षेत्र के ग्राम घुसकी स्थित मो0 मंजूर आलम के बेटे
मो0 तारिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने घटना को स्वीकारते हुए इस चोरी
में घुसकी तथा मरखाहा गाँव के अन्य अपराधियों की संलिप्तता भी बतायी है। जिसकी गिरफ्तारी
के लिये भी प्रयास जारी है। गिरफ्तार अपराधी को खगड़िया जेल भेज दिया गया।