ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लायन्स क्लब ने मनाया एकादश पद-स्थापना समारोह


लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने बुद्धवार को अपना एकादश पद स्थापना समारोह पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में मनाया। नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लायन्स क्लब के जिलापाल डॉ0 रमण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलापाल प्रथम विनोद कुमार सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में रमण सिंघी तथा पद स्थापन पदाधिकारी के रूप में अनूप सिंघानिया मौजूद थे। इस समारोह में नए अध्यक्ष पद के लिये मोहन लाल चिरानिया तथा नए सचिव पद के लिये विनोद कुमार चिरानिया को शपथ ग्रहण कराया गया।
इस दौरान जहां क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ0 बीएल चौधरी, निवर्तमान सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल के अलावा स्वागत समिति के सदस्य प्रो0 विजय कुमार, पवन कुमार सर्राफ, जगदीश प्रसाद मावण्डिया, शंकर लाल केडिया तथा समारोह के संयोजक शिव कुमार पंसारी और सुभाष चंद्र वर्मा भी सक्रिय थे। वहीं क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 एके केजरीवाल, मो0 इसराफिल, प्रो राजेन्द्र शर्मा, डॉ0 अरुण कुमार राय, अजय कुमार रुंगटा, राम प्रकाश रुंगटा, विनोद केजरीवाल, विनोद खंडेलवाल, रतन लाल डोकानिया, शंकर लाल अग्रवाल सहित दर्जनों सदस्य तथा चंदेश्वरी सिंह, मुरारी चिरानियां, सोनी इकराम, सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल मौजूद देखे गए। जहां इस पद-स्थापना समारोह से पहले बाल भारती विद्यालय के नव सुसज्जित वातानुकूलित भवन का भी उदघाटन किया गया।